घर घर नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने किया जनसंपर्क, भाजपा प्रत्याशी के आग्रह पर ग्राम खुनिया मैं मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्राम वासियों ने निर्णय को बदला
गांव में लगे थे मतदान बहिष्कार के बैनर, निर्णय बदला अब पूरा गांव करेगा मतदान
बरेली रायसेन। उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खुनिया में ग्राम वासियों द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था ग्राम वासियों का कहना है कि गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं है आखिर हम भी नागरिक हैं और सभी गांव में चारों तरफ विकास हो रहा है लेकिन हमारे गांव में विकास नहीं हो रहा क्या हम वोट नहीं डालते इतनी समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने मतदान न करने का संकल्प लिया था लेकिन भाजपा प्रत्याशी द्वारा घर-घर
जनसंपर्क कर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ग्राम वासियों को मतदान की ताकत के बारे में अवगत कराया और कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर आपकी सहभागिता महत्वपूर्ण है एक वोट देश का भविष्य तय करता है अपने देशहित में मतदान जरूर करें|
नरेन्द्र शिवाजी पटेल के आग्रह पर सभी ग्राम वासियों ने अपने लोकतंत्र के महा पर मतदान करने का संकल्प लिया | नरेन्द्र शिवाजी ने कहा कि ग्रामवासियों ने मेरे तथा समस्त वरिष्ठ जनों के निवेदन पर अपने निर्णय को बदला और सभी ने बहिष्कार के बैनर हटा लिए।सभी ग्रामवासियों का सादर सप्रेम धन्यवाद। आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, मै आपका आभारी हूँ और सदैव आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा।
न्यूज़ सोर्स- रोहित चौधरी मीडिया प्रबंधन प्रभारी उदयपुरा विधानसभा