मेष राशि–आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपका किया गया पुरूषार्थ सार्थक होगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगा. लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.
वृष राशि –भूमि भवन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन आप अपनों से कलह की शुरुआत न करें.
मिथुन राशि –रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता न करें.
कर्क राशि – धन की आवक बढ़ेगी. आपके कुटुम्बों में वृद्धि होगी. लेकिन आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपका व्यवसाय ठीक रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन नए व्यवसाय की शुरुआत न करें.
- सिंह राशि –आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. लंबे समय से आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति में पहले से सुधार होगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत न करें.
कन्या राशि –खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से ठीक रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही न बरतें.
तुला राशि – भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपको यात्रा से लाभ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति पहले से ठीक रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन आप अपने व्यवसायिक साझेदार से न उलझें.
वृश्चिक राशि – आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. लंबे समय आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध को अनियंत्रित न होने दें.
धनु राशि – आपको यात्रा से लाभ मिलेगा. आप धार्मिक बने रहेंगे. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. क्या न करें-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.
मकर राशि – आपको चोट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते है. आपके व्यापार की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत न करें.
कुंभ राशि – अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. आपका व्यापार ठीक रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा न करें.
मीन राशि – आपको कोर्ट कचहरी के मामले में विजय मिलने की सम्भावना है. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका व्यापार ठीक रहेगा. आपकी प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता न करें.