Let’s travel together.
Ad

शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए गिरते पड़ते ले जाना पड़ती हे शव यात्रा

0 107

 

 वार्ड नं 1 के श्मशान मार्ग का भूमि पूजन के बाद भी नही हुआ कायकल्प

देवेंद्र तिवारी  सांची रायसेन

वैसे तो इस स्थल पर लगातार विकास के दावों की दास्तान किसी से छिपी नहीं है परन्तु इन दावों की कल ई वार्ड नं 1 में स्थित श्मशान पहुंच मार्ग बयां कर रहा है जब मनुष्य को अंतिम संस्कार के लिए भी शवों को दल-दल से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है न तो प्रशासन न ही शासन की ही नजर पहुंच पा रही है इससे लोगों में रोष बढ़ रहा है ।


जानकारी के अनुसार नगर की प्रसिद्धि किसी से छिपी नहीं है तथा बावजूद इसके नगर के वार्ड नं 1 में स्थित श्मशान घाट जिसे इस स्थल पर अंतिम संस्कार करने हेतु आजादी के बाद अस्तित्व में लाया गया था तब यह नगर के बाहरी क्षेत्र में हुआ करता था परन्तु धीरे-धीरे समय आगे बढ़ा वैसे वैसे ही नगर की आबादी बढ़ती गई तथा अब श्मशान के आसपास तक आबादी फैल गई इस श्मशान घाट तक पहुंच मार्ग दल-दल में तब्दील हो जाता है तब से अब तक जहां मनुष्य संसार को त्याग कर अपनी देह छोड़ जाता है तब परिवार एवं नगर वाले इस देह के अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचाते हैं किसी समय यह श्मशान पूरे नगर के लिए एक मात्र हुआ करता था अब जबकि नगर में वार्ड नं 7-10-12 में श्मशान घाट निर्मित किए जा चुके हैं तथा सभी श्मशान में प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर दिए तथा इन श्मशानों के पहुंच मार्ग भी निर्मित किए जा चुके हैं परन्तु आज भी वार्ड नं 1 में स्थित श्मशान घाट जहां लगभग आठ वार्ड के मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है आज भी पहुंच मार्ग के लिए तरस रहा है इस श्मशान घाट पहुंच मार्ग घुटने घुटने दल दल का रूप ले लेता है तब इस श्मशान पर अंतिम संस्कार हैतु ले जाने वाली अर्थियां लेकर चलना मुश्किल हो जाता है कभी कभी तो ऐसा भी नजारा देखने को मिल जाता है जब लोगों को अर्थियां लेकर दल-दल में गिरने मजबूर होना पड़ता है जबकि इस स्थल के गली कूचों तक मार्ग निर्मित किए गए । मगर इस अंतिम संस्कार करने पहुंचने आज भी पहुंच मार्ग की दरकार बनी हुई है हालांकि इस श्मशान घाट पहुंचने नगर वासियों ने सैकड़ों बार आवेदन निवेदन किये बावजूद इसके इस श्मशान को पहुंच मार्ग नहीं मिल सका । बताया जाता है कि लगभग चार साल पहले इस क्षेत्र के विधायक एवं सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी द्वारा इसका भूमि पूजन भी किया जा चुका था परन्तु यह मार्ग भूमि पूजन तक ही सिमट कर रह गया । हालांकि इस मार्ग का परिषद में प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है बावजूद इसके इस मार्ग का उद्धार नहीं किया जा सका जिसका खामियाजा शवों के साथ शवयात्रा में शामिल लोगों को भुगतना पड़ रहा है । इससे नगर वासियों में रोष बढ़ रहा है ।

इस मामले में इनका कहना हे –
हमने परिषद में इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित करा लिया है तथा सैकड़ों बार अध्यक्ष से निर्माण की मांग की परन्तु भेदभाव के चलते निर्माण नहीं हो पा रहा है । जबकि चार वर्ष पूर्व इस मार्ग का मंत्री जी द्वारा भूमिपूजन भी किया जा चुका है । इसके बाद भी शवों को दल-दल से होकर गुजरना पड़ रहा है।

बलराम मालवीय वार्ड पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष

हमने अनेकों बार नगर परिषद सहित मंत्री जी से इस श्मशान घाट मार्ग निर्माण की मांग रखी परन्तु निर्माण नहीं हो सका जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया है।

कमल किशोर पटेल समाज सेवी सांची।
बड़ा दुर्भाग्य है कि आज अंतिम यात्रा ले जाने के लिए दल-दल में से होकर गुजरना पड़ रहा है परन्तु इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका । शवयात्रा में शामिल लोगों को दल-दल में गिरते पड़ते चलना पड़ रहा है ।
सीएल तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811