Let’s travel together.
nagar parisad bareli

ऊर्जा जागरूकता अभियान को लेकर हुई बैठक

0 429

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची में मप्र ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत एक मिशन के तहत चलाकर जागरूकता लाने तथा इसमें नगर के प्रत्येक व्यक्ति की साझेदारी करने तथा बिजली की बचत करने के साथ सभी की सहभागिता से मिशन चलाकर नगर को पूरी तरह सौर ऊर्जा कृत करने योजना चलाई जायेगी जिससे इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के सपने को साकार किया जाकर लोगों के ऊपर बिजली की खपत के साथ ही बिजली पर होने वाले खर्च को रोका जा सकेगा इस अभियान में जागरूकता लाने नगर के व्यापारियों गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों बुद्धि जीवियों के साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
जानकारी के अनुसार नगर को पूरी तरह ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोड़ा जाएगा इस अभियान के अंतर्गत नगर में सोलर पावर प्लांट तैयार किए जायेंगे । इस अभियान के अंतर्गत तेजी से जलवायु परिवर्तन पर्यावरण दुष्प्रभाव के मध्यनजर ऊर्जा साक्षरता अभियान शुरू किया गया है इस अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री लगातार प्रयास रत है ऊर्जा की बचत को लेकर जागरूक किया गया उक्त उद्गार ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक ने कहे ।इसमें स्कूल कालेज विश्व विद्यालय के छात्र कार्यालय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व्यापारी आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी यह मिशन चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा ऊर्जा बनाने के अभियान के तहत व्यय अपव्यय वैकल्पिक साधनों की जानकारी दी जाएगी तथा आम आदमी से सुझाव भी लिये जायेगे ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा इस अभियान को चलाने बेनर पोस्टर होडिंग सोशल मीडिया जैसे विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जाएगा इस अभियान से जुड़ने बेब पोर्टल आदि व्यवस्था जुटाई जाएगी इससे जुड़ने व भागीदारी निभाने वाले छात्र छात्राओं को ब्रांड एम्बेसडर बनाया जायेगा इस अभियान से समाज के सभी वर्गों को जोडा जाएगा इस के साथ ही किसान महिला व महिला समूह व्यवसायियों नौकरी पेशा लोगों द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरुस्कृत भी किया जायेगा इस अभियान की विस्तार से जानकारी दी गई शासकीय कार्यालयों में कैसे ऊर्जा की बचत की जाय इस पर प्रकाश डाला गया इस अभियान की श्रीकांत देशमुख ने विस्तार से जानकारी दी । सुरेन्द्र बाजपेई कार्यपालन अधिकारी ऊर्जा ने भी ऊर्जा साक्षरता अभियान पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई इस अभियान से जुड़ना निशुल्क किया गया है इस अभियान से जुड़ने बेब पोर्टल मोबाइल ऐप मोबाइल ओटीपी माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकेगा नगर को पूरी तरह ऊर्जा से जोड़ कर नगर को प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने प्रयास किए जायेंगे । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि अभी देशभर में गुजरात में एक ही नगर है जहां ऊर्जा साक्षरता अभियान पूरी तरह शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं ही इस नगर में अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं तथा चाहते हैं सांची में सभी की भागीदारी से ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाकर सफल बनाया जाये जिससे लोगों को बिजली बिलों में राहत मिल सके इस अवसर पर श्री बाजपेई ने कहा कि डीजल पेट्रोल पर लगातार बढ़ती कीमतों तथा कमी को देखते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान को सफल बनाया जाना होगा अब वह समय भी जल्दी ही आयेगा जब सब शहरों नगर गांव में बेट्री से चलने वाले वाहन सड़कों पर दौड़ते दिखाई देने लगेंगे हालांकि बड़े शहरों में यह वाहन शुरू हो चुके हैं गांव गांव तक यह वाहन अस्तित्व में आ जायेगे । इस अवसर पर ऊर्जा महाप्रबंधक एवं श्री देशमुख एवं श्री बाजपेई के अलावा एसडीएम एल के खरे नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू महाबोधि सोसायटी श्री लंका सांची के प्रभारी भंते वानगल विमलतिस्स थैरो भाजपा जिला उपाध्यक्ष दातारसिंह मीणा मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा सीएमओ आरडी शर्मा बीएम ओ डा राजश्री तिडके सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी महिला समूह ग्रहणी महिला व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811