गोहरगंज रायसेन। थाना परिसर गौहरगंज में थाना प्रभारी गौहरगंज आर के चौधरी एवम गौहरगंज तहसीलदार श्रीमती प्रीती नागेंद्र की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रमुख रूप से, बिजली विभाग के जेई सुकेत नरवरिया एवं कस्बा व आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे थाना परिसर गौहरगंज में आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी गणेश अनंत चतुर्दशी,ढोल ग्यारस, ईद मिलाद उल नवी एवं अन्य त्योहारों के संबंध में शांति समिति की मीटिंग ली गई।
मीटिंग में कस्बा गौहरगंज ग्राम सरपंच गुड्डू भाई,नयापुरा सोडर पुर सरपंच ग्यासुद्दीन भाई , धामधूसर सरपंच दिनेश कुमार , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष विनीत गौर एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष आरिफ मलिक,एडवोकेट सुनील धाकड़, तारिक खान , जेपी चतुर्वेदी , जनपद विनोद मैथिली व नगर के गणमान्य नागरिक मुन्ना खान, राहत खान, बिलाल भाई, मुकेश तिवारी, जयराम पटेल, आशीष गौर ,शुभम गौर, बाबूलाल, रामस्वरूप, नारायण गौर, पत्रकार प्रेम नारायण राजपूत, दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे सभी लोगों द्वारा शांति सौहार्द बनाए रखने त्योहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे की भावना से मनाने की सहमति व्यक्त की गई ।