रायसेन।जिला मुख्यालय पर मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सहकारी समिति कर्मचारियों की 16 अगस्त से कलमबंद हड़ताल चल रही है।सहकारिता समिति के कर्मचारी वर्षों से लंबित अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर सहकारिता पंचायत बुलाने की मांग कर रहे हैं।कर्मचारियों का कहना है किमैं पिछले कई समय से कर्मचारियों की मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं,लेकिन प्रशासन और शासनदोनों हीउनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है।इसी कारण16 अगस्त से 21 अगस्त तक यह हड़ताल की जा रही है।
ज्योति चंद्र नामदेव ज़िला अध्यक्ष मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ नें बताया कि 2019 में शासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसमें शासकीय कर्मचारियों की तरह सहकारी कर्मचारियों को वेतन देने की बात कहीं गई थीं। लेकिन आज दिनांक तक इसपर कोई कारवाही नहीं की गई हें। न ही मुख्यमंत्री महापंचायत बुला रहे हें।