कांग्रेस द्वारा महिलाओं के डेढ़ हज़ार रुपए देने के फार्म के बिचौलिये वसूलें जा रहे 50/ रुपए,कांग्रेस ने पुलिस में कीं शिकायत
कांग्रेसियों ने कहा-यह कमलनाथजी को बदनाम करने कीं साजिश
देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी ओर आकर्षित करने जहां महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रति माह एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में डाली जा रही है तो कांग्रेस भी कैसे पीछे रह सकती ।तब कांग्रेस भी महिलाओं को नारी योजना अंतर्गत प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपए डालने का वचन देते हुए फार्म जमा किए जा रहे हैं परन्तु बिचौलिए महिलाओं से प्रति फार्म के पचास रुपए वसूल रहे हैं इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे मतदाताओं को लुभाने की कवायद भी जोर पकड़ती जा रही है लगातार अट्ठारह साल से सत्ता का सुख भोग रही भाजपा सरकार ने अब महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने का बीड़ा उठाया है तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके बैंक खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए डालने शुरु कर दिए हैं तथा मुख्यमंत्री ने इस एक हजार की राशि को तीन हजार तक ले जाने की घोषणा भी की है इस योजना से महिलाएं सशक्त समृद्ध आत्मनिर्भर हो सकेगी । इस योजना को कांग्रेस ने भी चुनावी वर्ष के मध्येनजर हाथों हाथ ले लिया तथा महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने नारी सम्मान योजना अंतर्गत प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपए की राशि एवं गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में मप्र में कांग्रेस सरकार बनने पर मिलेगी ।तथा इस योजना के कांग्रेसियों द्वारा घर घर जाकर फार्म भरवाए जा रहे हैं यह फार्म भरवाने का भाजपा ने निशुल्क रखा था तथा कांग्रेस ने भी फार्म भरने का काम निशुल्क किया गया है परन्तु कुछ इस मामले में भी लोग गांव गांव घर घर पहुंच कर कांग्रेस सरकार आने पर डेढ़ हजार रूपए महीना एवं पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलने की बात करते हुए महिलाओं से प्रति फार्म पचास रुपए के नाम से लूट खसोट कर जहां अपनी जेबें भर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस की छवि को भी बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं इस गोरखधंधे की खबर लगते ही कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत की है । तथा कांग्रेस नेताओं ने थाना सांची में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि नारी सम्मान योजना एवं गैस सिलेंडर के लिए कांग्रेस की ओर से फार्म निशुल्क भरवाये जा रहे हैं परन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फार्म भरने के नाम पर पचास पचास रुपए वसूल किए जा रहे हैं जिससे कांग्रेस एवं कांग्रेस नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि को दूषित कर रहे हैं इसका वीडियो भी कांग्रेस के पास पहुंचा है इस मामले का मामला सांची विधानसभा 142 कांग्रेस नेता डॉ शैलेन्द्र झारिया के पास पहुंचा है साथ ही पचास रुपए वसूल करते हुए वीडियो भी मिला है । पुलिस को वीडियो देते हुए उक्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये जिससे कांग्रेस एवं नेताओं की छवि न बिगड़ सके । तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। शिकायत करने वालों में शामिल डॉ शैलेन्द्र झारिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय लोहट एडवोकेट जिला कांग्रेस प्रवक्ता मलखान सिंह रावत कम्मू सेन शामिल थे।