रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर लगातार भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित की जा रही है। जिसको लेकर वार्ड नंबर 10 के पूर्व पार्षद पति सुनील मालवीय द्वारा मंडीदीप नगर पालिका के प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी और राजस्व शाखा में पदस्थ बाबू पर प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वार्ड नंबर 10 में रेलवे की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। वही सर्वे का नाम पर अपात्र को पात्र अपात्र के नाम पर अपात्र कर दिया जाता है। जिसका पक्का मकान है और जो पैसा देता है।उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है। जिससे एक गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरने के बाद परेशान होता दिखाई नजर आता है। पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। यदि प्रधानमंत्री आवास योजना की मंडीदीप नगर के 26 भागों में जांच की जाए तो लगभग कई नाम ऐसे उजागर होंगे जिनके बड़े-बड़े पक्के मकान है। और कई तो ऐसे हैं।जिनके पक्के मकान बेचकर प्लाट लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिया गया और गरीब आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दर-दर भटक रहा है। मेरे द्वारा जल्द ही ईओडब्ल्यू और नगरी प्रशासन मंत्री को शिकायती आवेदन देकर मंडीदीप नगर के 26 वार्डों में दिए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की जांच करवाई जाएगी।