प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा युवा नेता रामकिशोर नंदवंशी के भाई बिरजू की खेत में करेंट लगने से मौत
-हजारों लोगो ने शोभा यात्रा में शामिल होकर शमशान घाट पर दी श्रद्धांजलि!!
-आसपास के आधा दर्जन ग्रामों में शोक की लहर
ऋषभ जैन ओबेदुल्लागंज रायसेन
नगर के प्रतिष्ठित नंदवंशी परिवार एवं भारतीय युवा यादव महासभा एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के वरिष्ठ रामकिशोर नंदवंशी के छोटे भाई ब्रजकिशोर नंदवंशी उर्फ बिरजू ग्राम खैरी टप्पा का असमय निधन होगया। ब्रजकिशोर नंदवंशी उर्फ बिरजू 30 वर्ष की निधन की खबर से पुरे नगर में शोक की लहर फेल गई, और चौराहे एवम स्टेशन रोड सहित पूरा बाजार बंद होगया।ब्रजकिशोर नंदवंशी विवाहित थे और उनके 2 छोटे छोटे बच्चे है।ब्रजकिशोर खेत में काम रहे थे, काम करते समय खेत में करेंट फेल गया जिसके चपेट में युवा ब्रजकिशोर आगाये, और करेंट लगने के कारण उनकी असमय मृत्यु होगायी।खेत में काम करने वाले किसानों ने बताया की बिरजू बिजली चेक करने स्टार्टर के पास गए थे और बिजली आने पर बिजली के तार जोड़ कर पानी की मोटर चालू कर रहे थे, उसी दौरान उनको जोर का करेंट लग गया और पास में पानी से भरे गड्डे में गिर गए।उपस्थित खेत में काम करने वालो ने जब देखा तो तुरत परिवार को सूचित किया और ओबेदुल्लागंज सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए जहा बिरजू को मृत घोषित कर दिया गया।साम 4 बजे ओबेदुल्लागंज अस्पताल में बिरजू का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद बॉडी को परिवार को सौप दिया गया।देर शाम आज ओबेदुल्लागंज शमशान घाट पर बिरजू का अंतिम संस्कार किया गया।शोभा यात्रा में नगर और आसपास के हजारों लोग उपस्थित हुए और श्रद्धांजलि दी।इस दुख की घड़ी में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा,केशव पचोरी,सुरजीत सिंह गिल,रविंद्र विजय,सोनू चौकसे,देबेद्र सिंह राजू,कन्हैया नंदवंशी,जेपी शर्मा,राजेंद्र बबलू अग्रवाल,पंकज कोठारी,सुदामा तिवारी, राकेश तिवारी,पार्षद सुजीत यादव,मनोज चौरसिया,दीपू परमार,राजेश खटीक,सुबेग सिंह शीतल,नीरज चावला,विक्रम ढाड़ी, अशोक सेठी,सुनील वर्धमान,विजय जैन केटी ,प्रमोद सेन, प्रमोद सराठे, गगन सरदार,ऋषभ जैन, भूपेंद्र मेहरा,सुनील शेरया सहित ग्राम खिल्लीखेड़ा, काली तलाई,आमचा एवम विशानखेड़ा ग्रामों के यादव परिवारों ने हजारों लोगो ने श्रद्धांजलि दी।