देवेंद्र कुमार जैन भोपाल
रिलीज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म पर गिरी गाज अब रिव्यु कमेटी करेगी ‘OMG 2′ के दृश्यों की जांच । एक्टर अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2’ जल्दी ही बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। लेकिन जैसे ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है फिल्म विवादों में आ गई है। अब रिव्यु कमेटी ‘OMG 2’ की जांच सर्टिफिकेशन प्रक्रिया से करेगी।
OMG 2 अक्षय कुमार में जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है, फिल्म में अक्षय कुमार के लुक से लेकर पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग तक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है इसके साथ ही OMG 2 के टीजर को जब लोगों ने देखा तो कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिलीं है जिसके बाद से ही मूवी विवादों में घिर गई है। अक्षय कुमार की OMG 2 को लेकर सेंसर बोर्ड भी सतर्क हो गया है। पहले फिल्म को लेकर चर्चा थी कि इसकी रिलीज डेट टल सकती है। और अब खबर है कि पहले रिव्यु कमेटी फिल्म को देखेगी इसके बाद ही फिल्म को सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया होगी ।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म OMG 2 में धर्म पर आधारित है। ऐसे में सीबीएफसी ने फैसला किया है कि अगर फिल्म में धर्म और ईश्वर से जुड़े तत्व हैं तो उसे सबसे पहले रिव्यु कमेटी को भेजा जाएगा। सेंसर बोर्ड ने यह फैसला ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद हुए बवाल के बाद किया है। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म’आदिपुरुष’ में कई सीन और डायलॉग ऐसे थे, जिसने लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी ।रिलीज के बाद फिल्म के कई दृश्य काटे गए थे। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने ‘आदिपुरुष’ संग हुई घटना से सबक लेते हुए फिल्म को पहले रिव्यु कमेटी को दिखाया जायेगा
OMG 2′ की कहानी अक्षय कुमार की OMG’ फिल्म साल 2012 में आई फिल्म का सीक्वल है। कलाकारों के बदलाव के साथ इस बार फिल्म में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OMG 2′ भारतीय समाज में मौजूद शिक्षा व्यवस्था पर आधारित है। जहां OMG’ में परेश रावल को एक नास्तिक के रूप में दिखाया गया था तो वहीं ‘OMG 2’ में परेश रावल आस्तिक के तौर पर नजर आएंगे। वहीं जहां अक्षय कुमार ने ‘OMG’ में भगवान कृष्ण का रोल अदा किया था तो वहीं इस बार वह भगवान शिव के तौर पर दिखाई देंगे। अक्षय कुमार की यह मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है।