रायसेन। सकल दिगम्बर जैन समाज ने जैन आचार्य मुनि108श्री काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में वाहन जलूस निकाला। जलूस का शुभारंभ पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से हुआ और नगर के बाजार एवं मुख्य चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद को ज्ञापन सौंपा और घटना पर विरोध जताया ।
इस जुलूस में महिलाओं की भागीदारी भी काफी संख्या में रही सर्वप्रथम पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से नारे लगाते हुए सभी अपने वाहनों से कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे और वहां से भी जैन मुनियों की रक्षा करो मुनि के हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए गए कर्नाटक और केंद्र सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।
समाज की मुख्य मांग थी मुनि जी के हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या sp बेलगावी दुखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करें निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट्रेक कोर्ट में सुना जाए जैन संतों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।