रायसेन-तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई है।कई गांवों में चने के आकार से भी बड़े ओले गिरे है ।जिला मुख्यालय के पास माखनी,बिलारा,तिजालपुर,बारला को कोड़ी पगनेसवर, सहित कई ग्रामों में बड़े-बड़े आकार के ओले गिरने के समाचार है।बारला में 100 ग्राम तक के ओले गिरने की खबर है।जिससे फसल चौपट हो गई है।
देर रात 2 बजे के बाद हुई भारी तेज बारिश और ओलावृष्टि से यहां फसलों को काफी नुकसान हुआ है।कई किसानों की तो पूरी फसलें बर्बाद हो गई है।एक बार फिर हुई किसान पर प्रकृति की मार से किसान परेशान है।वही वर्षा और ओला बृष्टि से ईट भट्टे उद्योग को भी भारी नुकसान हुआ है।
लाखों रुपए की ईटें हुई बेमौसम बारिश में बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग ने रायसेन जिले को ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।।