आपत्तिजनक ट्यूट पर लोक गायिका नेहासिंह राठौर पर FIR दर्ज कराने भाजपा कार्यकर्ताओं नें थाना प्रभारी कों दिया ज्ञापन
विदिशा। भारतीय जनता पार्टी दुर्गा नगर मंडल के पदाधिकारी साथियों के साथ थाना सिविल लाइन विदिशा पहुंचकर उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा अपने टि्वटर हैंडल से किए गए आपत्तिजनक ट्वीट जिसमें की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ड्रेस पहने हुए व्यक्ति को सामने बैठे हुए व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है के विरोध में एफ आई आर दर्ज करवाने हेतु थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी को ज्ञापन सौंपा।
मांग की गई है कि नेहा सिंह राठौर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाए जिससे आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति धार्मिक उन्माद फैलाने ,सामाजिक विद्वेष फैलाने और समाज को बांटने का कार्य ना कर सके , नेहा सिंह राठौर की इस ट्वीटर अकाउंट ट्वीट के कारण संपूर्ण देश के साथ ही विदिशा नगर में ही तनाव व्याप्त है आज के इस ज्ञापन के कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान महामंत्री रामप्रसाद पासी एडवोकेट सागर मीणा एडवोकेट राकेश मीणा लखन पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे