Let’s travel together.

एक करोड़ की सट्टा-पट्टी के साथ युवक गिरफ्तार मुख्य आरोपित की हो रही तलाश

20

बिलासपुर। मोबाइल दुकान की आड़ में आनलाइन सट्टा चलाने वाले युवक को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक के मोबाइल में एक करोड़ से अधिक के सट्टा-पट्टी का रिकार्ड मिला है। पुलिस ने युवक के कब्जे से मोबाइल और पांच हजार रुपये जब्त किया है। मामले का मुख्य आरोपित प्रदेश से बाहर रहकर आनलाइन सट्टे के ग्रुप को आपरेट करता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि उस्लापुर सर्वमंगला पेट्रोल पंप के पास मेाबाइल दुकान चलाने वाला युवक आनलाइन सट्टा चलाता है। इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश देकर धरमजयगढ़ निवासी अमन अग्रवाल(30) को पकड़ लिया।

पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। उसके मोबाइल की जांच में वाट्सएप पर सटोरियों के तीन ग्रुप मिले। एक ग्रुप में एक करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब और सट्टे के रकम के लेनदेन की जानकारी मिली। इस पर पुलिस उसे थाने लेकर आ गई। यहां कड़ाई से पूछताछ में उसने धरमजयगढ़ निवासी संकेत अग्रवाल(27) को लेनदेन का हिसाब देना बताया। युवक के बैंक एकाउंट में 42 लाख रुपये सीज कराए गए हैं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

टीम में ये रहे शामिल

आनलाइन सट्टे के मामले का भंडाफोड़ करने वाली टीम में सकरी थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस अमन झा, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, एसआइ अजय वारे, पीआर साहू, एएसआइ जेपी निषाद, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, सत्या पाटले, प्रशांत सिंह, सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते शामिल रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811