देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
गुरुवार की देर रात राजमार्ग 44 पर नगर के आमापानी सलीम ढाबे के पास मोड़ पर एक खड़े ट्रक में बाइक सवार घुस गए। जिनको तत्काल सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया। सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि प्रशांत गौर पिता वीरेन्द्र गौर उम्र 20 साल निवासी ग्राम महुना तहसील गैरतगंज बाइक से जा रहे थे। बरसते पानी में आमापानी सलीम ढाबे के पास मोड़ पर एक खड़े ट्रक में घुस गए। जिससे बाइक चालक के सीने में लोहे की राड घुस गई। जिन्हे घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया।