विधायक ने 29 छात्राओं को स्कूल आने किया नि:शुल्क साईकिल का किया वितरण
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी मुख्यालय से दूर स्थित स्थानो से शिक्षा अध्ययन करने आने वाली बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने साईकिलो का वितरण कर बेहतर शिक्षा अध्ययन करने की शुभकामना दी।
नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने सादे व गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में 29 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया ।
कार्यक्रम में विशेष रुप से जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक मौजूद रहे। अपने सबोंधन में विधायक राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाओ का क्रियांवयन कर रही है। गुणवत्ता युक्त स्कूल भवनो का निर्माण कराया जा रहा है। नगर में सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण प्रगति पर है। स्कूलो में विषय विशेषज्ञ शिक्षको की भर्ती किए जाने के साथ ही लेबो को सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है जहां बैठ कर विद्यार्थी कर रिसर्च कर सके। इसके अतिरिक्त उन्होने केद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो की जानकारी भी दी। तथा छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्कूल, माता पिता व गुरुजनो का नाम रोशन करने की शुभकामना दी। इस मौके पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्याम साहू,विधानसभा संयोजक विष्णु रावत, बीईओ नरेश रघुवंशी, सीएम राइस स्कूल प्राचार्य एनपी शिल्पी, कउमा विद्यालय प्राचार्य सोनल नामदेव आदि मौजूद रहे।