मुसलमान को कांग्रेस में दरकिनार किया जा रहा है
मुसलमान किसी का बंधुवा मजदूर या गुलाम नही है
अनुराग शर्मा सीहोर
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिले सम्मेलन में शिरकत करने आये वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीज कुरेशी ने कहा कि मुसलमान किसी का बंधुवा मजदूर या गुलाम नही है और न ही किसी नेता या पार्टी से बंधा है कांग्रेस अब हिंदुत्व के खोफ के चलते मुसलमानों की आवाज नही उठा रही है मुसलमान बहुत मायूस है नाउम्मीद है।
उक्त बातें अल्पसंख्यक सम्मेलन में आये अल्पसंख्यक नेताओ ने काँग्रेस में अपनी उपेक्षा करने की बात कहने के बाद अजीज कुरेशी ने कहा इस दौरान कांग्रेस के पूर्व महासचिव शमीम अहमद ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुवे कहा कि जिला अध्यक्ष आर एस एस विचारधारा का है जिसे तत्काल बदला जाए व सीहोर विधानसभा में मुस्लिमो की संख्या को देखते हुवे टिकिट किसी मुसलमान को दिया जाय अगर ऐसा नही हुवा तो मुसलमान निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
बाइट अजीज कुरेशी पूर्व राज्यपाल