इंदौर। एक विवाहित महिला साइबर अपराधियों के जाल में फंस गई। वाट्सएप चैटिंग से शुरू हुई बातचीत ब्लैकमेलिंग तक पहुंच गई। संयोगितागंज पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया है। काल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित को ढूंढ रही है। आरोपित केस दर्ज होने के बाद भी महिला को धमका रहा है।
टीआइ तहजीब काजी के अनुसार, शिवपुरी निवासी महिला एक हास्टल में नौकरी करती है। शुरुआत 18 फरवरी से हुई थी। महिला के मोबाइल पर दो नंबरों से मैसेज आने लगे। आरोपित ने रोहित त्रिपाठी और सोनू नाम बताया। दोनों चैटिंग करने लगे। वाट्सएप कॉल करते थे, लेकिन चेहरा कभी नहीं दिखाते थे। एक दिन उसने ज्वेलरी के फोटो भेजे और कहा कि नाप के लिए गले का फोटो भेजो। आरोपित ने महिला के फोटो मंगवा लिए।
धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगे
लोन स्वीकृत करवाने के लिए आधार कार्ड भी ले लिया। बाद में फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा। धमका कर आपत्तिजनक वीडियो बनवा लिया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये मांगे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित ने धमकाना बंद नहीं किया।
पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी में कारोबारी गिरफ्तार
इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने छावनी अनाज मंडी के कारोबारी शंकरलाल को गिरफ्तार किया है। उस पर पौने दो करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने शुक्रवार रात ही अजय शिवानी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की थी। एसआइ आनंद राय के मुताबिक, वर्ष 2019 में शंकरलाल ने व्यापार के लिए रुपये उधार लिए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.