मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शासकीय हायर सेकेंडरी विधालय ग्राम दीवानगंज में वैलस्पन कंपनी के द्धारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें धर्मेश कुमार अजय राघ्यवंशी अतुल मिश्रा सरपंच श्री गिरजेश नायक प्राचार्य श्री टी.एस. मेश्राम सर हरेंद्र सिंह सिकरवार निवसीड संस्था से श्रीकांत भार्गव , ओमप्रकाश रैकवार, निर्मला बंजारा स्टाफ के द्धारा पौधेरोपण किया गया और स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को 165 पौधे वितरण किये गए हैं जिसमें में सरपंच श्री गिरजेश नायक ने जीवन में वृक्षों का किया महत्व है के बारे में बताया और सभी को पौधे लगाना चाहिए श्रीकांत भार्गव सर ने बताया कि अपने अपने बच्चों को भी पौधों के बारे मैं बताये और लगवाये |