जाट समाज सम्मेलन में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, “ जल्द स्थापित होगी डबरा में महाराज सूरजमल की मूर्ति, प्रशासन से जल्द करूँगा बात “
डबरा/भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवम इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र ग्वालियर – चम्बल की यात्रा कर रहें है । पिछले 10 दिनों में विभिन्न इलाक़ों में अलग अलग समाज के साथ बैठक व सभाओं का आयोजन किया गया है ।
आज ग्वालियर के डबरा इलाक़े में जाट सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने जाट समाज के लोगों की परेशनियाँ सुनी व जाट समाज के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर सभी को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा, “जाट समाज उत्साह , साहस और वीरता का प्रतीक है । जाट समाज से हमेशा मुझे और मेरे परिवार को स्नेह मिलता आया है और आज आप सबके बीच पहुँचकर हृदय में बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है ।”
मंत्री जी ने सिंधिया परिवार और जाट समाज के बीच सदियों से चले आ रहे आत्मीय संबद्ध के बारे में बताते हुए कहा की, “जाट समाज की आन बान और शान महाराजा सूरजमल जाट मेरे पूर्वज श्रीमंत जयप्पादादा सिंधिया जी के पगड़ी भाई थे, दोनों की तलवार निकलती थी एक दूसरे की रक्षा हेतु, और भारत के दुश्मनों के ख़ात्मे हेतु। उत्तर प्रदेश में मेरे जाट भाइयों की रक्षा हेतु मेरे पुरखे श्रीमंत दत्ताजीराव सिंधिया ने अपनी शहादत दी थी ।”
उन्होंने साथ में कुछ समय से चली आ रही डबरा के जाट समाज की माँग, महाराजा सूरजमल की मूर्ति को स्थापित करने की बात भी करी , उन्होंने बोला की जल्द ही डबरा में महाराजा सूरजमल की मूर्ति स्थापित की जाएगी , जिसे देखकर डबरा के बच्चे व युवा प्रेरित होंगे और अपने जीवन में समाज व देश के लिए सकारात्मक कार्य करेंगे । मूर्ति जल्द से जल्द स्थापित हो इसके लिए प्रशासन से बात करेंगे ।