Let’s travel together.

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत पीएम जेम्स मरापे ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

26

 जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद PM मोदी रविवार की शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। यहां एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। बता दें कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे हैं।

पीएम मोदी के लिए तोड़ी परंपरा

प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में शाम के बाद विदेशी मेहमानों का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन पीएम मोदी के लिए ये परंपरा भी तोड़ दी गई और मेजबान देश के प्रधानमंत्री खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। पीएम मोदी वो पहले शख्स हैं जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ा है। इससे भारत की दुनिया भर में बढ़ती साख और अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

लोगों में जबरदस्त उत्साह

पापुआ न्यू गिनी में बसे भारतीय लोगों ने भी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम ने यहां पहुंचकर भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। कई भारतीय लोगों ने पीएम मोदी को तोहफे दिए और उनके साथ फोटो खिंचाने को लेकर उतावले दिखे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी यहां फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस मीटिंग में 14 देशों के नेता भाग लेंगे। पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद पीएम मोदी 22 मई को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 24 मई को आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसी दिन ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख कारोबियों और निजी कंपनियों के सीईओ से भी उनकी मुलाकात होगी।इसके बाद पीएम मोदी 25 मई को सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811