सुरेन्द्र जैन धरसीवा
बुधवार को उरला ओधोगिक क्षेत्र के सिंघानिया चोक स्थित रॉयल फेब्रिकेशन फेक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई इस अग्निकांड की चपेट में आने से फेक्ट्री में कार्यरत ऑफिस वॉय विकास चन्द्राकर की दर्दनाक मौत हो गई।
टीआई ब्रजेश कुशवाह ने बताया कि बुधवार की सुबह रॉयल फेक्ट्री में भीषण आग की खबर के बाद दमकल वाहनों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर घण्टो बाद काबू पाया गया इस दौरान ऑफिस में काम करने वाले विकास चंद्राकर की आग की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है शव पोस्ट मार्डम को भेजा गया है आग कैंसे लगी यह जांच का विषय है जांच उपरांत ही आग लगने के कारणों का खुलासा होगा।
लोहे के बीम का होता है निर्माण
उरला ओधोगिक क्षेत्र की रॉयल फेब्रिकेशन फेक्ट्री में लोहे के बीम बनाने का काम किया जाता था टीआई ब्रजेश कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post