भोपाल। राजधानी में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई। इसमें परवलिया में ई- रिक्शा से गिरने से किशोर की जान चली गई तो सूखीसेवनिया में एक वृद्ध को ट्रक ने टक्कर मार दी। खजूरी सड़क में दस दिन पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
परवलिया पुलिस के मुताबिक नवाब कालोनी करोंद 15 वर्षीय शाहरुख खान स्कूली छात्र था, वह आठवीं कक्षा का छात्र था, रविवार को अपने दोस्तों के साथ ई- रिक्शा से घूमने निकला था। मुबारकपुर परवलिया मोड़ पर अचानक से शाहरुख ई – रिक्शा से नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गईं
साइकिल सवार वृद्ध को ट्रक ने रौंदा
इधर, सूखीसेवनिया इलाके में शनिवार रात एकतानगर सूखीसेवनिया निवासी 77 वर्षीय कल्लू खां साइकिल से अपने घर से निकलकर सूखीसेवनिया की तरफ जा रहे थे। वह तोरिया बायपास पर एक ईंट से भरे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, इससे उनको गंभीर चोट लगी। लोगाें ने पुलिस को सूचना दी। उनको पास के अस्पताल पहले ले जाया गया। बाद में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वह सूखीसेवनिया में भट्टे से ईंटे लेकर जा रहा था।
इलाज के दौरान मौत
खजूरी सड़क इलाके में दस दिन पहले सड़क हादसे कार की टक्कर से घायल हुए 55 वर्षीय पुरुषोतम कटारे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस उस कार की तलाश में जुटी हुई है। घटना के समय वह खजूरी सड़क से भोपाल आ रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.