मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
जिले में 10 मई से 25 मई तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण आरंभ किया गया है जिसमें पात्र हितग्राही को लाभ प्राप्त होगा इसी उद्देश्य से सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबाडी में बुधवार को कैंप आयोजित किया गया जिसमें 12 विभागों के 33 हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जो पात्र लोग पिछले शिविर में रह गए थे उनके आवेदन लिए जा रहे है पंचायत सचिव लक्ष्मीनारायण शक्या और हल्का पटवारी दिलीप मालवीय, प्रिया साहू सहित पंचायत कर्मी हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं बता दें कि शासकीय विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं तथा उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से प्रारंभ किया जा रहा है, जो कि 25 मई तक चलेगा। यह सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नागरिकों को 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ मिलेगा। राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग योजना, आर्थिक एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता विभाग, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा परिवहन विभाग की विभिन्न 67 सेवाओं का लाभ मिलेगा।