सुरेन्द्र जैन धरसींवा रायपुर
सांकरा निको सिलतरा में छ.ग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य आशा संतोष यादव एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संरक्षण गजानंद साहू, राजीव गोस्वामी ने शहीद योगेंद्र शर्मा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नीरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष व शिशु वार्ड का भ्रमण किया । सर्वप्रथम प्रसव कक्ष का जयजा लिया गया, जहाँ बीते माह 30 सामान्य प्रसव कराया गया। वर्तमान में जे.एस.वाय योजना अंतर्गत सभी हितग्राहीयों को भुगतान किया जा चुका है, किसी भी हितग्राही का भुगतान लंबित नही है। उस के बाद शिशु वार्ड का निरिक्षण किया गया जहाँ 4 महिलाए भर्ती थी, भर्ती महिलाओं से अस्पताल में दिए गए भोजन के बारे में पूछ-ताछ किया गया तथा इस के बाद बी.पी.एम श्रीमती जुबेदा अनवर खान द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा 30 बिस्तर अस्पताल है, जहाँ प्रति दिन 150-200 ओ.पी.डी रहती है एंव यहाँ पर बच्चों के लिए अलग से एन.बी.एस.यू रूम है,जहाँ कम वजन वाले बच्चों को भर्ती किया जाता है एंव शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. विकास तिवारी द्वारा इलाज किया जाता है। यहाॅ बीते माह 19 बच्चे भर्ती थे। इस दौरान बी.पी.एम श्रीमती जुबेदा अनवर खान, डॉ. विकास तिवारी के साथ अन्य मौजूद थे।