भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल के ईएनटी विभाग के वार्ड का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। यहां कुछ बुजुर्ग अपने भर्ती दोस्त का उत्साह बढ़ाने के लिए वार्ड में जमकर गाना गाते हुए डांस किया। इससे खुश मरीज भी डांस करने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।
दरअसल हमीदिया के ईएनटी विभाग में छह मई को 80 साल के भीकम सिंह को ईएनटी विभाग में भर्ती किया गया था। इसकी जांच के बाद कान में कैंसर पाया गया है। मर्ज का पता लगने के बाद भीकम काफी परेशान था, लेकिन 18 मई को मिलने पहुंचे उसके साथियों से मिलने के बाद भीकम सिंह के चेहरे में रौनक लौट सी आई। मिलने आए दोस्तों ने उसका मनोबल बढ़ाने के लिए बार्ड में भी गाना-डांस शुरू कर दिया। अपने मित्रों को डांस करता देख। पलंग में बैठे-बैठे भीकमसिंह ने भी जमकर दोस्तों के गानों पर झूमे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया।
वार्ड का माहौल बना खुशनुमा
जानकारी के अनुसार हमीदिया अस्पताल के ईएनटी वार्ड में बुजुर्ग के डांस को देखकर पहले हैरान हुए। लेकिन मामला समझ आने के बाद काफी मजा लिया। जब लोगों को पता चला की मामला क्या है, इसके बाद वार्ड में माहौल काफी खुशनुमा बन गया। सभी लोगों ने मरीज को खुश करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए।
इनका कहना है
वार्ड में मरीज से मिलने पहुंचे उनके बुजुुुर्ग दोस्ताें के डांस का वीडियो की जानकारी हमें भी लगी है। इससे मरीज का तनाव कम होता है, तो काफी अच्छी बात है। छह मई को उनको वार्ड में भर्ती कराया गया था।
– डा.स्मिता सोनी, एचओडी ईएनटी हमीदिया अस्पताल भोपाल
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.