देश की पहली सौलर सिटी बनीं सांची
शिवलाल यादव रायसेन
भारत देश की पहली सोलर सिटी बनने जा रही सांची स्थित नागौरी की पहाड़ी पर लगाए गए सौर ऊर्जा प्लांट पर 100 मेगावाट की 12 सौ प्लेटें की टेस्टिंग शुरू की गई है। पहले दिन लगभग एक लाइन की 100 पैनल की टेस्टिंग की गई। जिसमें प्रोजेक्ट इंचार्ज व महाप्रबंधक विद्युत एनएचडीसी संदीप कुमार जैन सहित अधिकारियों मौजूद थे। टेस्टिंग के दौरान बाकायदा पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यह टेस्टिंग शुरू की गई। बिजली स्टेशन तक पहुंची।
3 मेगा वाट प्लांट से प्लांट से बनेगी 56 लाख यूनिट बिजली……
8 मेगा वाट बिजली बनाने का ऊर्जा निगम विभाग का लक्ष्य है.जिसके चलते नागौरी के पहाड़ी पर लगाए गए प्लांट से 3 मेगा वाट बिजली उत्पन्न होगी .वही 5 मेगा वाट का प्लांट गुलगांव के पास स्थापित किया जाएगा। जिससे आसपास के गांव भी रोशन होंगे। सांची के घरों सरकारी बिल्डिंग स्ट्रीट लाइट हाई मास्टर लाइट सहित व्हीकल वाहन चार्ज भी सौर ऊर्जा से संचालित होंगे।