गुजरात में अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिरने की सूचना है। इमारत से 23 लोगों को बचा लिया गया था। तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया था जो फंसे हुए थे। इमारत गिरने से मलबे में चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। इमारत को जीर्ण-शीर्ण घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण अधिकांश निवासियों ने परिसर खाली कर दिया था। हालांकि, हादसे के वक्त दो परिवार अंदर रह रहे थे।
दमकल विभाग तुरंत स्थान पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ों ने ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दमकल अधिकारी जयेश खड़िया ने इमारत के ढहने के बारे में कहा, “इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। हमारे पहुंचने से पहले ही 23 लोगों को इमारत से बचा लिया गया था और हमने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.