-प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ पहले गला घोंटा,फिर जला दिया शव
-मोबाइल की सिम ने खोले हत्या के राज
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले की बेगमगंज पुलिस ने एक युवती के मिले नरकंकाल की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस इस पूरे मामले में घटना स्थल पर जले मिले एक मोबाइल के आधार पर हत्यारो तक पहुँच पाई। घटना स्थल पर जो मोबाइल मिला है वह पूरी तरह जल गया था। लेकिन उसकी सिम सुरक्षित थी। पुलिस ने इसी सिम के आधार पर साइबर सेल के माध्यम से अपनी जांच आगे बधाई और मामला खुल गया।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
वीओ-बेगमगंज पुलिसको ग्राम करहोला के मोतीराम के खेत में एक अज्ञात कंकाल लाश पड़ी होने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिस पर बेगमगंज पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शहवाल व्दारा टीम गठित कर अज्ञात शव कंकाल की शिनाख्ती की तलाश प्रारंभ की गयी।अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रंजीत दांगी व पुष्पेन्द्र दांगी के नंबरो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई उक्त दोनो व्यक्तियो के नंबर घटना स्थल से प्राप्त मोबाईल नंबर से संबंधित है। अज्ञात शव कंकाल लाश की शिनाख्ती काजुल अहिरवार निवासी ग्राम कर्रापुर थाना बहेरिया जिला सागर के रूप में पहचान की गई। बताया गया कि काजुल पिछले 8 माह से पुष्पेंद्र दांगी के साथ बंडा जिला सागर में लिवइन रिलेशन में रह रही थी।जब काजुल ने पुष्पेंद्र पर शादी के लिए दबाब डाला तो पुष्पेंद्र ने काजुल अहिरवार का रस्सी से गला दवाकर हत्या की और लाश को मारूती कार में डालकर शव की पहचान छुपाने के उद्देश्य से अपने दो साथियो रंजीत सिह दांगी पिता देवीसिह दांगी दोनो निवासी ग्राम कर्रापुर जिला सागर एवं नरेन्द्र पिता डीलन सिह दांगी निवासी ग्राम भुरेरू थाना बेगमगंज के साथ हत्या कर लाश को ग्राम करहौला के पास लाकर खेत में नाली में डालकर पेट्रोल डालकर जला दिया। आरोपी गण पुष्पेन्द्र दांगी एंव रंजीत सिह दांगी के विरूद्ध अपराध धारा 302,201,34 भादवि,3(2)(v) SC/ST ACT का प्रथम दृष्टया पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उपरोक्त प्रकरणों में अज्ञात शव कंकाल लाश की शिनाख्ती एवं आरोपियो की पतारसी / गिर करने में निरीक्षक राजपाल सिह जादौन, उनि राहुल भिड़े, सउनि संतोष गीद, सउनि अमृतलाल मालवीय, प्रआर 110 कल्याण सिह गुर्जर, आर. 729 आशीष रजक, आर.198 भरत दांगी की मुख्य भूमिका रही है।