Let’s travel together.

मुंबई इंडियंस को मिली जीत, इस खिलाड़ी को बताया रोहित ने सबसे बड़ा मैच विनर….

28

पंजाब किंग्स को आईपीएल के मैच में छह विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम इस सीजन में बेखौफ बल्लेबाजी की रणनीति लेकर उतरी थी और इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. पंजाब किंग्स के 3 विकेट पर 214 रन के जवाब में मुंबई ने लक्ष्य 7 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

मुंबई इंडियंस को मिली असंभव सी दिखने वाली जीत

रोहित ने कहा, ‘जब हमने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया तो 140-150 जिताने वाला स्कोर होता था लेकिन अब देखिए. इसके अलावा एक अतिरिक्त बल्लेबाज से काफी फर्क पड़ा है. मैने देखा कि इस आईपीएल में औसत स्कोर 180 है.’ रोहित शर्मा ने कहा, ‘सूर्य और किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टिम तथा तिलक ने फिनिशर की भूमिका निभाई. हमने सीजन से पहले ही तय किया था कि निर्भीक होकर खेलेंगे. नतीजे की चिंता नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने पर रणनीति पर अमल नहीं कर सकेंगे.’

रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 75 रन बनाने वाले ईशान किशन की तारीफ करते हुए कहा,‘वह कद में छोटा है लेकिन उसमें काफी ताकत है. उसने आज जो शॉट खेले, वह उनका रोज अभ्यास करता है.’मुंबई के खिलाफ लगातार चौथी बार 200 से अधिक का स्कोर बना है और रोहित ने स्वीकार किया कि इस पर काम करना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाना होगा. हमने तीन चार मैचों में 200 से ज्यादा रन दे डाले और अब इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811