Let’s travel together.

IMD ने जताई आशंका ! तेज बारिश के साथ गिरेगे ओले

17

जयपुर। राज्य के तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान सीकर में 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जयपुर में तेज बारिश का दौर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई है।राजस्थान के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश देखने को मिली। बूंदी और नागौर के कुछ इलाको में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

वहीं, जयपुर और जैसलमेर में भी ठंडी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिली।पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश जैसलमेर में हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 मई से सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से आंधी और बारिश की गतिविधियां और बढ़ जाएंगी।

मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों बारिश जारी रहेगी। वहीं, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है। विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, डुंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़,सिरोही और उदयपुर को छोड़कर बाकी के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आंधी और बारिश की गतिविधियां अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की भविष्यवाणी की है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

नटेरन पुलिस द्वारा 08जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार, नगद राशि एवं 03 मोटरसाइकिल जप्त      |     राजमाता श्रीमंत माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में ग्राम पंचायत भटनावर में बनेगा पार्क     |     चारधाम यात्रा पर जा रही बस में लगी आग, बस पूरी तरह हुई जलकर खाक     |     सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के घोटाले की खुलती जा रही परत दर परत     |     मुनि श्री प्रमाणसागर महाराज सागर आगमन 18 मई को     |     विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर कलेक्ट्रेट, एन एच एम कार्यालयों एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर     |     डुमना विमानतल पर यात्रियों को सुविधा, एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान तक पहुंचे     |     शक्ति भवन के पास पांच एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम     |     क्यूआर कोड स्कैन करते ही बनेगी ओपीडी पर्ची, यह एप करना होगा लोड     |     कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत से सीएनजी टैंक में लगी आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811