नागौर जिले में एक घंटे हुई बारिश के कारण शनिवार शाम नजारा कश्मीर जैसा हो गया। जिले के जायल उपखंड के गोट मांगलोद गांव में शनिवार शाम को करीब 1 घंटे के करीब जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ ओलावृष्टि जमकर भी हुई। खेतों में बर्फ की चादर बीच गई। जायल उपखंड के डेह ‘रोल ‘ तरनाऊ सहित पूरे जिले में आधे घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई।गोट मांगलोद के रहने वाले रामचंद्र दंतुसलिया और राजेंद्र दंतुसलिया मांगलोद के बेटी की शादी थी और बरात आने वाली थी। उस दौरान अचानक ओलावृष्टि होने से पूरी व्यवस्था बिगड़ गई। उनका कहना है कि हमने तो पूरी व्यवस्था की थी। लेकिन प्रकृति के आगे हम क्या कर सकते हैं। बराती-घराती सब सुरक्षित हैं, कोई जनहानि नहीं हुई। नागौर जिले में और भी कई शादियां थी, ओलावृष्टि और बारिश के कारण शादियों में बाधा आई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.