मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शनिवार को पहाड़ से नीचे उतर कर तेंदुए ने एक बकरी के बच्चे पर हमला कर दिया था जिससे बकरी के बच्चे की मौत हो गई थी जबकि एक बकरी घायल हो गई थी ।सूचना मिलने पर आज वन विभाग की टीम दीवानगंज पहुंची बकरी के बच्चे की मौत का पंचनामा बनाया वही घायल बकरी का भी पंचनामा बनाया है वन विभाग की टीम ने पहाड़ पर तेंदुए के पंजे के निशान भी देखें और पहाड़ पर चढ़कर चट्टानों के बीच का सर्वे किया वन विभाग के उत्तम पाल सिंह ने कहा है कि तेंदुआ इस जंगल में घूम रहा है आप लोगों के घर पहाड़ से लगे हुए हैं इसलिए आप लोग रात में सतर्क रहें और अपने जानवरों को पहाड़ के ऊपर चरने ना जाने दें
डिप्टी रेंजर सेवाराम अहिरवार
हमने बकरी के बच्चे का सर्वे करा लिया है घायल बकरी को लगभग 15 सो रुपए का मुआवजा मिलता है वही बच्चे की मौत होने पर भी 1500 का मुआवजा मिलेगा अगर बकरी का बच्चा वयस्क हे तो मुआवजा लगभग 3 हजार रूपए मिलेगा
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861