शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन शहर में ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कूल तजपुरा रोड़ रायसेन द्वारा शहर में शिक्षा जनजागरूकता रैली निकाली।साथ ही अभिभावकों को शिक्षा का संदेश दिया।
रैली मे शामिल शिक्षक नीरज सक्सेना , रोमित कुमार पाण्डेय का प्रीत ला चेंबर एवं प्रीत ब्यूटी पार्लर पर किया पुष्प वर्षा कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर बीएल साहू पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन रायसेन एवं प्रमोद साहू एडवोकेट, राजू माहेश्वरी, अचल प्रताप सिंह भदोरिया, रामेंद्र लाला, रमाकांत मीणा, एतेंद्र आर्य, सुरेंद्र वर्मा, शैलेंद्र सक्सेना, तिलक शाक्या, संतोष रैकवार, श्रीराम बंशकार, निंबू वासवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।