बिलासपुर। बरातियों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दुल्हन के चचेरे भाई की पिटाई कर दी। साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ की। मारपीट से एक युवक की स्थिति गंभीर है। वहीं, दो लोगों को चोटे आई है। घायल को सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सीपत क्षेत्र के बाम्हू में रहने वाले राधेश्याम सूर्यवंशी राजमिस्त्री है। शनिवार को उनके चचेरे भाई चंद्रशेखर मोंगरे की दो बेटियों की शादी थी। दोनों बेटियों की बरात ग्राम उरैहापारा नगोई और कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू करही से आई थी। उरैहापारा का एक बराती गांव के किराना दुकान में सामान लेने के लिए गया। इस दौरान वह अपना मोबाइल किराना दुकान में ही भूल गया। इसी दौरान राधेश्याम का बेटा करण और सूरज साहू भी सामान लेने के लिए गए। बराती रमाशंकर और अन्य लोग करण पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। बरातियों ने करण की डंडे से पिटाई की। मारपीट के बीच करण की मां निर्मला बीच-बचाव करने पहुंची। इस बीच करण भागकर अपने घर में छुप गया। बरातियों ने घर में घुसकर निर्मला और उनके रिश्तेदारों की पिटाई करने लगे। साथ ही उन्होंने मकान में रखे सामान में तोड़फोड़ की। गांव वालों के पहुंचने पर बराती वहां से भाग निकले। राधेश्याम ने घायल करण को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया है। साथ ही घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.