ग्वालियर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मतों की गिनती पूरी हो गई है। शनिवार को उपाध्यक्ष व सह सचिव पद के उम्मीदवारों के मत गिने गए। इन दोनों पदों पर मुकाबला करीबी रहा। सह सचिव के मतों की गिनती को लेकर हंगामा भी हुआ। उम्मीदवारों ने प्रदर्शन भी किया। उम्मीदवारों के एजेटों ने बाहर फोन करके जीत की सूचना दे दी, रिजल्ट में हार की घोषणा हो गई। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र दीक्षित व उपाध्यक्ष पद पर सरनाम सिंह कुशवाह विजयी रहे। सह सचिव पद पर हरियोगेंद्र भदौरिया व दिलीप पाठक विजयी रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र शर्मा का कहना है कि अब कार्यकारिणी सदस्यों की काउंटिंग की जानी है। रविवार को इनके मत गिने जाएंगे। कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन के बाद पूरी कार्यकारिणी गठित हो जाएगी।
ये रहे विजयी
अध्यक्ष पवन पाठक
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित
उपाध्यक्ष सरनाम सिंह कुशवाह
सचिव महेश गोयल
सह सचिव हरियोगेंद्र भदौरिया व दिलीप पाठक
कोषाध्यक्ष योगेश सिंघल
मास्टर आफ लाइब्रेरी मनीष शर्मा
जातीय समीकरण रहे चुनाव में हावी
– इस बार चुनाव में जातीय समीकरण हावी रहे हैं। हारे हुए उम्मीदवार भितरघात का भी आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि प्रचार दूसरे के लिए कर रहे थे। जो उम्मीदवार जीत कर आए, उनके साथ खड़े हो गए।
– जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता जीत में निर्णायक रहे। इस कारण जिला न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ता पदाधिकारी पद पर जीते हैं।
सह सचिव पर नौ उम्मीदवार
उम्मीदवार मत
हरियोगेंद्र भदौरिया 1058
दिलीप पाठक 1053
आशुतोष पांडेय 1020
राजा यादव 850
उमा चतुर्वेदी 738
सचिन अग्रवाल 548
रविंद्र शर्मा 517
राजेश बिछौलिया 214
मदन मोहल कुशवाह 54
(हरियोगेंद्र भदौरिया व दिलीप पाठक सह सचिव पद पर निर्वाचित हुए)
उपाध्यक्ष पद आठ उम्मीदवार थे मैदान में
उम्मीदवार मत
जितेंद्र दीक्षित 1374
सरनाम सिंह कुशवाह 1239
सर्वेश कुमार शर्मा 992
ज्ञान सिंह यादव 672
चैन सिंह राजपूत 580
सौरव जैन 509
रश्मि राठौर 347
सुदामा चतुर्वेदी 389
(वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र दीक्षित व उपाध्यक्ष पद पर सरनाम सिंह कुशवाह विजयी रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.