वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार परिवार में सदस्यों के सेहत और तरक्की सहित अन्य कई चीजों के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। क्योंकि घर का मुख्य प्रवेश द्वार घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश करने का सबसे प्रमुख और प्रथम स्थान होता है। इसलिए वास्तु में मुख्य द्वार की दिशा व बनावट पर काफी जोर दिया जाता है। वहीं जिन लोगों के घर में वास्तु के अनुरूप मेन गेट नहीं बना है तो उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है। आपके घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय हैं जो कि किए जा सकते हैं।
दरअसल, घर के मुख्य द्वार सहित घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए हल्दी के पानी का उपाय करना बहुत फायदेमंद साबित होता है। माना जाता है कि हल्दी के पानी के उपाय करने से घर की हर मुसीबत, हर कष्ट मिट जाता है। जी हां, दरअसल हल्दी आयुर्वेद में काफी फायदेमंद बताया गया है और ज्योतिष में भी इसके गुणों पर चर्चा हुई है। आइए जानते हैं क्या-क्या मिलता है लाभ-
हल्दी के पानी के फायदे
1. मुख्य द्वार (मेन गेट) पर हल्दी के पानी का छिड़काव करने पर घर में सकारात्मकता आती है और घर में मानसिक शांति सहित सुख बना रहता है।
2. हल्दी का पानी घर के मुख्य द्वार पर डालने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और परिवार पर आने वाली सभी मुसीबत टल जाती है।
3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी के पानी का घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से घर का वास्तु दोष सहित ग्रह दोष भी दूर होते हैं, खासकर राहु का दुष्प्रभाव, क्योंकि घर की दहलीज राहु से जुड़ी होती है। ऐसा प्रतिदिन करने से घर में खुशियां आती हैं और आय में वृद्धि होती है।
4. ज्योतिष के अनुसार, अगर घर के मुख्य द्वार पर हल्दी के पानी में 1 रुपए का सिक्का डालकर छिड़काव करें और फिर सिक्के को किसी मंदिर में रख आएं। ऐसा प्रतिदिन करने से पैसों की तंगी नहीं आती।
5. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं और प्रतिदिन उस पर हल्दी के पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में स्थायी निवास करती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.