Let’s travel together.

बेमेतरा के बिरनगांव में तनाव के बीच मिले दो शव एसपी ने की पुष्टि सुरक्षा के कड़े इंतजाम

25

बेमेतरा। छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा के चौथे दिन दो शव मिले हैं। दोनों शव बिरनपुर गांव के 8 किलो मीटर दूरी पर मिले। बेमेतरा के एसपी कल्याण एसेसेला ने इसकी पुष्टी की है।

एसपी कल्याण एसेसेला ने कहा, फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शव में हेड इंजूरी के निशान है। गांव से कनेक्शन है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।इधर, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हिंदू संगठनों के आह्वान पर छत्तीसगढ़ रहा बंद

बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद रहा। विहिप, भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से बंद कराने के लिए सड़कों पर रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव साजा में धरने पर रहे। श्ााम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरनपुर गांव में घुसने का प्रयास किया। पुलिस व आंदोलनकारियों में संघर्ष जारी है। इस दौरान बिरनपुर के निकट चचानमेटा गांव में एक मुस्लिम के घर में आगजनी की गई। हिंदू संगठनों ने जगह जगह चक्काजाम किया। रायपुर में एक बस मंे तोड़फोड़ की गई। ज्ञात हो कि श्ानिवार को बिरनपुर में दो बच्चों के विवाद में दोनों समुदाय आमने सामने आ गए थे। हिंसक झड़प के बीच गांव के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से बेमेतरा व आसपास के जिलों में तनाव बना हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811