बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा के चौथे दिन दो शव मिले हैं। दोनों शव बिरनपुर गांव के 8 किलो मीटर दूरी पर मिले। बेमेतरा के एसपी कल्याण एसेसेला ने इसकी पुष्टी की है।
एसपी कल्याण एसेसेला ने कहा, फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शव में हेड इंजूरी के निशान है। गांव से कनेक्शन है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।इधर, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हिंदू संगठनों के आह्वान पर छत्तीसगढ़ रहा बंद
बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद रहा। विहिप, भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से बंद कराने के लिए सड़कों पर रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव साजा में धरने पर रहे। श्ााम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरनपुर गांव में घुसने का प्रयास किया। पुलिस व आंदोलनकारियों में संघर्ष जारी है। इस दौरान बिरनपुर के निकट चचानमेटा गांव में एक मुस्लिम के घर में आगजनी की गई। हिंदू संगठनों ने जगह जगह चक्काजाम किया। रायपुर में एक बस मंे तोड़फोड़ की गई। ज्ञात हो कि श्ानिवार को बिरनपुर में दो बच्चों के विवाद में दोनों समुदाय आमने सामने आ गए थे। हिंसक झड़प के बीच गांव के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से बेमेतरा व आसपास के जिलों में तनाव बना हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.