बेलगाम हुए रायसेन जिले के अधिकारी
खेल मैदान कसके आदेश पर किराये पर दिया गया
बरेली रायसेन। किसी सार्वजनिक आयोजन के लिए नगर के इकलौते हॉकी मैदान की अनुमति एक दिन के लिए लेने में भी आयोजकों को पसीना आ जाता है, लेकिन मेगा ट्रेड केयर को इसी मैदान की व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नियमों को दरकिनार करते हुए दी गई। नगर में चर्चा है कि खेल के अभ्यास से नगर के होनहार खिलाडियों को वंचित करने के लिए अनुमति देने में सभी संबंधितों को तीन से पांच लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। आज शनिवार को नगर के खेल प्रेमियों और जागरुक नागरिकों की एक बैठक के दौरान इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। यह तय किया गया है कि पहले इस संबंध में जिला स्तर के संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की जाएगी। इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो शासन स्तर पर प्रभावी ढंग से यह मुद्दा उठाया जाएगा।
इस मामले में जब एमपीटूडे ने जिला खेल अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह कजेल विभाग का मैदान नही है। संभवतः शिक्षा विभाग का मैदान है।
जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठोरिया से सम्पर्क नही हो पाया।