राम के नाम के दूसरे दिन सीहोर के कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास महाराज पहुंचे
इंदौर । नौ दिनी श्रीराम जानकी सर्व विजय महायज्ञ के दूसरे दिन सीहोर के कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजूदास महाराज आएंगे। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा दशहरा मैदान पर राम के नाम कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम की आरती के लिए सुबह 11.30 बजे पहुंचे पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। महायज्ञ में शामिल होकर श्रद्धालुओं को पूर्णाहुति के दिन दिए जाने वाले सर्व विजय यंत्रों को अभिमंत्रित किया। महंत राजूदास महाराज शाम 7 बजे रामलला की आरती में शामिल होने आ रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से उन्हें शौर्य रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। रात 8 बजे से संस्था शौर्य नमन की ओर से कवि सम्मेलन भी होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.