Let’s travel together.

आरजे फाउंडेशन की ओर से मुक्त स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

0 48

 

रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन

आर जे फाउंडेशन की ओर से पटेल नगर वार्ड नंबर 21 मंडीदीप में खुला आरू स्वास्थ्य केंद्र जिसमें नगर के लोगों सहित उद्योग में काम करने वाले श्रमिको को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही क्लीनिक में आने वाले सभी मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त दी जाएगी आर जे फाउंडेशन की ओर से मंडीदीप में इस स्वास्थ्य केंद्र का मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ अधिकारी संदीप भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया गया जिसमें आर जे फाउंडेशन के उर्फी हैदर द्वारा बताया गया की यह संस्था काफी समय से पूरे भारत वर्ष में काम कर रही है और जगह-जगह नए स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से लोगों को मुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी इसके अलावा घर बैठे महिलाओं को रोजगार भी देने का काम कर रही है आज हमारा सौभाग्य है कि हमें मंडीदीप में आर जे फाउंडेशन एवं वरुण बेवरेज की तरफ से यह सेवा केंद्र का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ क्लीनिक का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और यहां पर सभी प्रकार की बीमारी का चेकअप और इलाज किया जाएगा इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल, प्रेम शंकर साहू कैलाश गुप्ता, शिव शंकर मिश्रा पार्षद रेणु सिंह शुभम खटीक आर जे फाउंडेशन के अधिकारी गण काजमी अमरेश चंद्र त्रिपाठी राधिका अरुण गर्ग मनोज शर्मा प्रमोद पाटने संदीप त्रिपाठी दिवाकर पांडे राजेश कुमार अमित चोपड़ा अमित जी सतवीर सौरभ सिंह आदि सहित संख्या में नगरवासी एवं कंपनी का स्टाफ उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811