Let’s travel together.
Ad

ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट जब्त कर लगाया पांच हजार का जुर्माना

30

आठ मार्च को होली पर जयपुर में बुलेट पर बाइक सवार कपल के रोमांस का वीडियो वायरल होने के मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच हजार रुपये का चालान काटकर बुलेट जब्त कर ली है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुलेट पर सवार होकर रोमांस करने वाले प्रेमी जोड़े पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने बुलेट पर सवार युवक का पांच हजार रुपये का चालान काटने के साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा युवक पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने और हेलमेट नहीं पहनने को लेकर भी कार्रवाई की गई है।

दरअसल, सात मार्च को जयपुर में बुलेट पर सवार प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हुआ था। बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इस दौरान सामने आया है कि बुलेट सांगानेर के रामचंद्रपुरा के रहने वाले हनुमान सहाय के नाम है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम हनुमान सहाय के घर पहुंची। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट को को जब्त कर लिया। साथ ही शराब पीकर और बिना हेलमेट स्टंट करने के तहत भी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 15 दिन बाद कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।

क्या है मामला?

आठ मार्च को होली पर जयपुर में एक बुलेट पर बाइक सवार कपल का वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल चौराहे का बताया जा रहा था। इसमें बुलेट पर जाते हुए एक प्रेमी जोड़ा दिखाई दे रहा था। लड़की पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई थी और बाइक चला रहे युवक के गले लगे हुए हुए थी। इस दौरान किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहन रखा है। यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे थे। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक के नंबर से आरोपी युवक की तलाश शुरू की थी।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811