शिवलाल यादव रायसेन
भूटान के श्रम और मानव संसाधन मंत्री उग्येन दोरजी ने विश्व स्तरीय सांची के बौद्ध स्तूप का भ्रमण किया। इस दौरान सांची तहसीलदार की नियति साहू ने पुष्प गुच्छ देकर भूटान के श्रम और मानव संसाधन मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद भूटान के श्रम और मानव संसाधन मंत्री ने सांची की खूबसूरती को निहारा।
इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे भूटान के श्रम एवं मानव संसाधन मंत्री उग्येन दोरजी ने कहा कि विश्व धरोहर सांची के बारे में अभी तक सुना था ।लेकिन आज बौद्ध स्तूप सांची को देखने का अवसर प्राप्त हो गया है। शांति की नगरी सांची काफी खूबसूरत है और सांची स्तूप देखकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।उन्होंने तोरण द्वार और परमारकालीन पाषाण मूर्ति कला की जमकर तारीफ की।