-लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी, सरिता देशपांडे
रायसेन। आगामी कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय में बैठक विदेश प्रवास प्रभारी महिला मोर्चा सरिता देशपांडे एवं रायसेन प्रभारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री सैयद इब्राहिम मोहम्मद तमिलनाडु, प्रदेश उपाध्यक्ष सावर आलम तथा रायसेन संगठन के प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम दोपहर भाजपा जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सैयद इब्राहिम मोहम्मद तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सागर आलम, रायसेन संगठन के परिवारी श्री सुधीर अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इसके तत्पश्चात जिला स्तरीय महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश प्रकाश प्रभारी एवं रायसेन प्रभारी सरिता देशपांडे, संगठन के प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा एवं जिले प्रभारी सपना मीणा का मार्गदर्शन मिला।
इस दौरान सरिता देशपांडे ने महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना बनाई है महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी।
रायसेन जिले के संगठन प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने वाला बताया। इस बजट में बेटियों के लिए शानदार पढ़ाई करने के लिए स्कूटी योजना लांच की गई है। खेलों के लिए का बजट 3 गुना करते हुए 738 करोड़ का कर दिया गया है। प्रदेश के विकास के मूलभूत अधोसंरचना सड़क, रेल, पानी , कृषि, बिजली के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया गया है। शानदार बजट पेश करने पेश करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री श्री देवड़ा जी का अभिनंदन है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर 5 मार्च को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का हमारी रायसेन जिले की सभी बहने बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर अभिवादन करेंगी और उन्हें धन्यवाद देगी। बैठक के पश्चात समस्त अतिथि गण एवं जिला महिला मोर्चा एवं पार्टी के पदाधिकारी द्वारा पूर्वोत्तर राज्य नागालैण्ड, त्रिपुरा में भाजपा की प्रचण्ड जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी।
इस दौरान महामंत्री रामकुमार साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी, प्रदेश सदस्य मंजू कुशवाहा, उपाध्यक्ष वर्षा लोधी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गायत्री नगरिया, कार्यालय मंत्री मोहन चक्रवर्ती, सह कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, जिला महामंत्री प्रार्थना चौहान, जिला मंत्री दिव्य ज्योति, प्रीति ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चा एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
न्यूज सोर्स-हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन