सर्वधर्म के सहयोग एवं सहभागिता से डेंगू नियंत्रण हेतु होंगे प्रयास डीएमओ
देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल
समन्वित एवं साझा प्रयास डेंगू नियंत्रण हेतु बहुत महत्वपूर्ण है, सहभागिता से निश्चित ही हर काम पूर्ण होता है, डेंगू नियंत्रण हेतु जरूरी है जन सहभागिता, सहयोग एवं सामंजस्य, अतः इसी क्रम जिला मलेरिया कार्यालय भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे की उपस्थिति में धर्मगुरुओं की बैठक की जिसमे सभी से अपनी अपनी राय जानी कि सभी लोग मिलकर कैसे अपना सहयोग दे सकते है,
जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने कहा की सभी का सहयोग बहुत जरूरी है, हम निश्चित डेंगू पर नियंत्रण करेंगे। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार से विजय गुप्ता, आर आर बोरबेले, चर्च से जोशुआ मगनजी, मस्जिद कमिटी से मोहम्मद रशीद एवं फराज खान, हार्टफुल नेस सेंटर भोपाल से पुरुषोत्तम शर्मा एवं देवेन्द्र, मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह, माइकल हैमिल्टन, स्टोर इंचार्ज राकेश सोनपुरे, मलेरिया शाखा इंचार्ज राजेश भार्गव, एंटी मलेरिया यूनिट प्रभारी जितेन्द्र खरे, क्षेत्रीय समन्वयक एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव कायनात सोसायटी से सिंह फैयाज सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान संभागीय कीटविज्ञानी डॉ मनमोहन महोलिया ने कहा कि डेंगू के बारे में जानना बहुत जरूरी है ये कैसे फैलता है, कैसे हमे इसके लार्वा को नष्ट करना है एवं बचाव कैसे करना है, ये सब हम आपके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को बता सकते है, सभी धर्मगुरुओं ने अपनी बात रखी और कहा की हम अपने यहां होने वाली गतिविधियों में आपको बुलाएंगे जिससे की ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगो तक पहुंच सके।