मेष राशि -इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है ।चतुर्दिक लाभ होगा धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है ।नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है।एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगें, सफलता मिलने का योग बन रहा है।सूर्यदेव की जलाभिषेक करे।
वृष राशि -प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी मलेखन कार्य से धन लाभ होगा ।परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है ।यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा ।सरकारी नौकरी मिलने का योग बन रहा हैं।आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा । सफेद वस्त्र दान करे।
मिथुन राशि आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है ।जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा ।स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें ।पीली वस्तु का दान करें ।
कुंभ राशि -परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे ।भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है ।नए व्यापार के अवसर मिलेंगे ।विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है। विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है ।जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें ।
मीन राशि -आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें ।भावेश ना कोई काम ना करें नुकसान हो सकता है ।वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है ।समय का सदुपयोग करें समय आपके अनुकूल है ।भाग्य आपका साथ दे रहा है ।जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है ।सावधानी बरतनी है कि आपका स्वर्णिम चल रहा है. समय का सदुपयोग करें. आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.