देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
पर्यावरण को स्वच्छ रखने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए अंकुर अभियान अंतर्गत आज जनपद पंचायत परिसर में नायब तहसीलदार सहित अनेक लोगों ने पौधारोपण कर अभियान में हिस्सा लिया । तथा परिसर में पौधारोपण किया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने कहा कि पौधारोपण करने से न केवल हम स्वस्थ रहेंगे बल्कि नगर भी स्वच्छ रहेगा तथा स्वच्छ आक्सीजन प्राप्त होगी । इस अवसर पर पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने भी अपने द्वारा सैकड़ों पौधे रोपित करने तथा उनमें से अनेक पौधे पर एवं छांव दे रहे हैं तथा इनके पालने के लिए भी लोग गंभीर रहें इस अवसर पर गिरवर सिंह मालवीय पदमसिंह शंकर लाल अहिरवार संतोष सेन सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।