Let’s travel together.
Ad

जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज ने निकाली छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर विशाल वाहन रैली

0 51

 

जिलेभर से हजारों की संख्या में वाहन रैली में शामिल हुए कुर्मी समाज के नागरिक एवं युवा

सी एल गौर रायसेन

रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वी जयंती के उपलक्ष में जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए भोपाल रोड स्थित ग्राम रतनपुर से लेकर सागर मार्ग स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी विशाल वाहन रैली निकाली जिसमें जिलेभर से कुर्मी समाज के हजारों लोग वाहन रैली में उत्साह के साथ अपने वाहनों पर भगवा ध्वज लहराते हुए जय शिवाजी जय सरदार के जयकारों के साथ भारत माता की जय बोलते हुए वाहन रैली में शामिल हुए। निकाली गई विशाल वाहन रैली का ग्राम रतनपुर चोपड़ा मोहल्ला भोपाल मार्ग होते हुए मंडी गेट के सामने पुष्प वर्षा कर लोगों ने वाहन रैली में शामिल समाज बंधुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके साथ ही भोपाल मार्ग स्थित गौर एग्रो एजेंसीज के सामने आतिशबाजी चलाकर एवं पुष्प वर्षा के साथ वाहन रैली का भव्य स्वागत किया गया ।

भोपाल सागर तिराहा के पास श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों में मनीष माहेश्वरी, शिवराज सिंह कुशवाह एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाली गई भव्य वाहन रैली का जोरदार स्वागत किया वहीं इसी तीराहे पर समाजसेवी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में अनेक लोगों ने पुष्प वर्षा कर वाहन रैली का भव्य स्वागत किया इसके अलावा रैली सागर मार्ग होते हुए मुखर्जी नगर चौराहे पर आई जहां पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने रैली का स्वागत किया शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई इस वाहन रैली का जगह-जगह समाजसेवियों एवं नागरिकों ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत करते हुए रैली में शामिल हजारों समाज के लोगों का उत्साह वर्धन किया।

वाहन रैली का समापन सागर मार्ग स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया गया वही साला भवन के विशाल सभागार में जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं युवा समाज के युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा एवं लोहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती ममता पटेल ने संबोधित करते हुए शिवाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास के बारे में समाज के लोगों को विस्तार से बताया एवं सभी से आह्वान करते हुए कहा कि इसी प्रकार से कुर्मी समाज के लोग कार्यक्रमों में आगे आएं और एकता भाईचारे का परिचय देते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम करें एवं इसी प्रकार से हमारे देश के वीर महान पुरुषों को याद करते रहे उन्होंने कुर्मी समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें छत्रपति शिवाजी महाराज और सरदार वल्लभभई पटेल जैसे महान हस्तियों की

विचारधारा को समझते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलना है और सारे समाज को आगे बढ़ाना है उन्होंने इस मौके पर मौजूद समाज के हजारों लोगों को धन्यवाद दीया एवं कार्यक्रम के आयोजकों की भी सराहना की। इस मौके पर मंचासीन अन्य अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष हरि कृष्ण गौर, संगठन मंत्री श्याम कौर कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष भरत सिंह पटेल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह गौर जिला महिला समाज की नेत्री श्रीमती सावित्री गौर युवा नेता राकेश गौर सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सीएल गौर ने भी विचार रखे कार्यक्रम का संचालन कमलेश गौर द्वारा किया गया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ अमर सिंह पटेल, मुरली मनोहर गौर, रवि चौधरी, वीरेंद्र वर्मा, कमल सिंह गौर, मुन्ना पटेल जनपद सदस्य नितेश पटेल, रामबाबू पटेल, बदामी पटेल, रोहित पटेल, मुरलीधर गौर, नारायण सिंह, राम गणेश गौर, भाव सिंह गौर, पूरन सिंह गौर, खेमचंद गौर अश्विनी पटेल, दौलत राम पटेल, फूलचंद वर्मा, रमेश गौर, हितेश गौर, पोप सिंह गौर, मनोज गौर, खेमचंद गौर, प्रकाश गौर, हेमराज गौर सहित बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोगों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811