सुरेन्द्र जैन धरसीवा
एआईसीसी ओर पीसीसी के आव्हान पर जारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा गुरुवार को धनेली से शुरू होकर निमोरा होता सांकरा निको में संपन्न हुई इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार महंगाई बढा रही है तो दूसरी तरफ आपस मे लोगो को लड़ा रही है ताकि जनता आपास में लड़ती रहे और अपनी समस्याओं को लेकर केंद्र की कुनीतियों का विरोध न कर सके।
अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व मे हाथ जोड़ो पदयात्रा ग्राम सुबह धनेली से प्रारंभ हुई धनेली के बाद ग्राम निमोरा होते हुए साकरा पहुची जिसमें ग्रामीणों के बीच पहुंचकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को बताया गया एवं भाजपा नीत नरेंद्र मोदी द्वारा कैसे महंगाई बढ़ाकर एक दूसरे से लड़वाकर भारत देश की जनता को ठगने का झूठ बोलने का काम कर रही है एवं किसान बेटा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ावा दे रही है एवं छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए योजनाओं का निर्माण कर रही है ।
जिसमें प्रमुख रुप सेजिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिला अध्यक्ष मंजू वर्मा सरपंच श्रीमती मंटोरा साहू बूथ प्रभारी अरविंद्र गजेंद्र मुन्ना लाल निषाद सोसायटी अध्यक्ष नीलमणि परगनिहा उपसरपंच कौशल साहू उपाध्यक्ष राजू सायतोड़े गोलू यादव मनोज सायतोड़े साकरा सरपंच प्रमोद शर्मा दीना साएतोड़े वरिष्ठ व्यास साहू हरिशंकर सेन अंजित सायतोड़े शांति बाई निर्मलकर सोहन पुरी गोस्वामी राजेश साहू महामंत्री मनोज शर्मा गोठान अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर रवि लहरी भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं कार्यकर्ताये उपस्थित हुए