-आरडीएसएस योजना के तहत दो करोड़ एक लाख रू लागत से बनने वाले नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र का किया भूमिपूजन
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
विकास यात्रा के सातवे दिवस सिलवानी विधानसभा में विधायक श्री रामपाल सिंह द्वारा ग्राम मरखंडी में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा मरखंडी से प्रारंभ होकर ग्राम भैंसा, उतका सहित अन्य ग्रामों में पहुंची। ग्रामीणों में भी विकास यात्रा को लेकर भारी उत्साह है। जगह-जगह पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर विधायक श्री सिंह तथा यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विकास यात्रा के दौरान योजनाओं के हितलाभ वितरण के साथ-साथ विकास की नई-नई सौगाते दी जा रही हैं।
सिलवानी विधायक श्री सिंह ने भी ग्राम मरखंडी में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को बड़ी सौगात देते हुए आरडीएसएस योजना के तहत दो करोड़ एक लाख रू लागत से बनने वाले नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्र का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम पंचायत भैंसा में 14 लाख रू की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री रामपाल सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम मरखंडी सहित क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। यहां दो करोड़ रू लागत से नए 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया गया है। इसके बन जाने से ग्रामीणों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों की सुविधा के लिए, उनकी आय में वृद्धि के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। चाहे सिंचाई का रकबा बढ़ाने की बात हो, विद्युत आपूर्ति की बात हो, उन्नत किस्म के खाद-बीज उपलब्ध कराने की बात हो। हर तरह से किसानों की मदद की जा रही है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को खेत में तालाब और कुआं बनाने के लिए भी अनुदान दिया जा रहा है। इससे किसानों को भी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होता है तथा जलस्तर में तो वृद्धि होती है। किसानों को खेती की नई-नई तकनीक सीखने के लिए प्रशिक्षण पर भी भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारंभ की गई, जिसमें फसलों को ओला, पानी से नुकसान होने पर से किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर साल किसानों को 06 हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल चार हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। हमारा मध्यप्रदेश देश का अकेला ऐसा प्रदेश है जहां किसानों को हर साल 10 हजार रू की राशि दी जा रही है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। गॉव-गॉव को मुख्य मार्गो से जोड़ा जा रहा है। पहले कहीं आने जाने में ही घण्टों लग जाते थे, लेकिन सड़कों के बन जाने के आवागमन में सुविधा हो गई है। इससे विकास के नए रास्ते खुल रहे हैं, रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार जन-जन के विकास और कल्याण के लिए काम कर रही हैं। प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नई-नई योजनाएं प्रारंभ की जा रही हैं। लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना भी शुरू की जा रही है। जिसमें बहनों के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रू की राशि सरकार द्वारा जमा की जाएगी। इस योजना के फार्म मार्च महीने से भरना प्रारंभ होंगे। विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।